
इंदौर (Indore)। नगर निगम द्वारा शहर में 17 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर कॉलेज और व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठन, रहवासी संघ की मदद से विभिन्न स्थानों पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर निगम उद्यान विभाग की टीम तैयारियों में जुटी है।
नगर निगम हर बार बारिश के दौरान शहर के कई स्थानों पर पौधे लगाता रहा है, लेकिन पौधे अधिक छोटे होने के कारण पूरी तरह पनप नहीं पाते और इसी के चलते पौधारोपण अभियान सफल नहीं हो पा रहा था। कुछ महीनों पहले वन विभाग और नगर निगम ने कान्ह किनारे कई जगह पौधारोपण किया था और अब वहां पौधे ही नजर नहीं आते। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर उद्यान विभाग हरियाली अमावस्या पर हरियाली महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इसके तहत शहरभर में विभिन्न प्रजातियों के एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर आज शाम 4 बजे रवींद्र नाट््यगृह में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाजसेवियों और रहवासी संगठनों के साथ कई संगठनों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर के मुताबिक महापौर की मौजूदगी में बैठक में महोत्सव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं से लेकर कई संगठनों की मदद से बड़े पैमाने पर इस महोत्सव को मनाने की तैयारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved