img-fluid

इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं हरमनप्रीत कौर, मुंबई इंडियंस ने कुछ ऐसे मनाया WPL खिताब जीतने का जश्न

March 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) में इतिहास रचते हुए रविवार रात मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने WPL की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। खिताबी मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) को 7 विकेट से रौंदते हुए यह कारनामा किया। मुंबई की इस जीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मुंबई की जीत के ठीक बाद का है। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट ने चौका लगाकर जैसे ही मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया तो डग आउट में बैठीं सभी प्लेयर्स खुशी से झूम उठी। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पाईं। बता दें, इंटरनेशनल स्तर पर मेग लैनिंग ने हरमनप्रीत कौर को नॉक आउट में कई बार हराया है, मगर अब डब्ल्यूपीएल फाइनल में हराकर हरमन ने भी जरूर राहत की सांस ली होगी।

 

बात मुकाबले की करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। खिताबी मुकाबले में अकसर टीम यही फैसला लेती है, मगर मेग लैनिंग के इस निर्णय को टीम के बल्लेबाजों ने एकदम गलत साबित किया। पूरे सीजन बल्ले से धूम धड़ाका करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर ने फाइनल मुकाबले में निराश किया। मेग लैनिंग (35) को छोड़ दिया जाए तो कोई टॉप ऑर्डर की प्लेयर 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।


दिल्ली की हालत इतनी खराब हो गई थी कि टीम ने 79 रन पर 9 विकेट खो दिए थे, मगर शिखा पांडे और राधा यादव ने आखिरी विकेट के लिए एतिहासिक पारी खेल टीम को 131 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 52 रनों की साझेदारी हुई। टी20 क्रिकेट में यह आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। शिखा ने इस दौरान 17 गेंदों पर 27 तो राधा ने 12 गेंदों पर इतने ही रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही थी। हेली और यस्तिका दोनों ओपनिंग बैटर्स पहले चार ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी। हरमनप्रीत कौर को यहां समझ आ गया था कि अगर उन्हें खिताब जीतना है तो यहां से उन्हें और विकेट नहीं खोने होंगे। इस वजह से हरमन ने ब्रंट के साथ धीरे-धीरे मुंबई की गाड़ी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई।

हरमनप्रीत कौर 37 के निजी स्कोर पर रन आउट हुई, मगर ब्रंट आखिरी तक टिकी रही और उन्होंने नाबाद 60 रन बनाए। ब्रंट को इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Share:

  • तालिबान की पैरवीः इमरान बोले- मान्यता दी जाए, तभी सुधरेंगे अफगानिस्तान के हालात

    Mon Mar 27 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान (Imran khan news) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में कत्लेआम कर सत्ता हासिल करने वाले तालिबान (Taliban) की पैरवी (lobbyist) की है। प्रेस के मुताबिक, इमरान खान ने कहा है कि तालिबान मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करेगा, जिसमें महिलाओं के शिक्षा का अधिकार भी शामिल है। जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved