img-fluid

हैरी ब्रूक को किया IPL से बैन…उनके ही देश के क्रिकेटर ने कहा- इस तरह के एक्शन जरुरी

March 18, 2025

नई दिल्ली । इंग्लैंड की टीम (England team)के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली(Former all-rounder Moeen Ali) इस बात से हैरान नहीं है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India)यानी बीसीसीआई हैरी ब्रूक पर दो साल का बैन लगाने जा रही है। मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है। ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है।


मोईन ने पॉडकास्ट में कहा, ‘‘यह सख्त नहीं है। मैं इससे सहमत हूं। कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं। इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है। बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं।” ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए। उन्होंने कहा है कि वे नेशनल टीम को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने जा रहे मोईन अली ने कहा, ‘‘उसे भूल जाइये, अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट ना हो। मैं इस नियम से सहमत हूं।’’ मोईन अली ने ये भी माना है कि उनकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स का कॉम्बिनेशन गड़बड़ा गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सवा 6 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन में खरीदा था।

उन्होंने कहा, “उसके बाहर होने से उसकी टीम (दिल्ली कैपिटल्स) गड़बड़ा गई है। कोई भी टीम जो हैरी ब्रूक को खो देती है, वह थोड़ी गड़बड़ा जाती है और उन्हें अब सब कुछ फिर से व्यवस्थित करना होगा और इस तरह की चीजें करनी होंगी। अगर आप टूर्नामेंट से बाहर जाते हैं, तो नियम के अनुसार आप पर प्रतिबंध लगता है।” बीसीसीआई ने ऑक्शन से पहले ही सभी खिलाड़ियों को इसकी जानकारी दे दी थी।

Share:

  • पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से भगोड़े जाकिर नाइक ने की मुलाकात, सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल

    Tue Mar 18 , 2025
    इस्लामाबाद । पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भगोड़े इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक (zakir naik) ने पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) और उनकी बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज (Maryam Nawaz) से रायविंड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। हालांकि आधिकारिक तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved