मुंबई (Mumbai)। 2015 में आई फिल्म ”बजरंगी भाईजान” (Bajrangi Bhaijaan) में मुन्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) अब बड़ी हो गई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। हर्षाली (Harshali Malhotra) को कुछ ट्रोलर्स ने ट्रोल किया है, जिनका उन्होंने जमकर जवाब दिया है।सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म ”बजरंगी भाईजान” से पॉपुलर हुई हर्षाली ने ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई। जब ट्रोलर्स ने उनके परिवार का जिक्र किया तो हर्षाली भड़क गईं। यूजर ने उनकी तुलना चाइल्ड एक्टर रुहानिका धवन से भी की।
हर्षाली ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा, ”आपको किसी के परिवार के बारे में बात करने में शर्म आनी चाहिए। आपके कमेंट्स से ही आपके स्टैंडर्ड का पता चल जाता है। चूंकि हिम्मत नहीं है तो फेक अकाउंट बनाकर ही कमेंट किया जा सकता है। वहीं रुहानिका की बात करें तो क्या उन्होंने कथक या यूट्यूब का कॉपीराइट ले रखा है? यह कोई और नहीं कर सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved