img-fluid

चंद्रभागा से हरसिद्धि नई सेंटर मार्किंग होगी

August 22, 2025

  • नई रोड मार्किंग के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कितनी जमीन सडक़ के लिए लेना पड़ेगी
  • अब टीएंडसीपी अधिकारी और आरआई, पटवारी करेंगे रोड मार्किंग, जमीन मालिक को देंगे टीडीआर का लाभ

इन्दौर। चंद्रभागा से हरसिद्धि झोन तक बनने वाली 60 फीट की नई सडक़ के लिए कुछ निजी जमीन इसके दायरे में आ रही है। अब नगर निगम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और प्रशासन के राजस्व विभाग को पत्र लिखकर खसरे की जमीन पर रोड मार्किंग के लिए कहा है, ताकि इसकी प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसके बाद संबंधित जमीन मालिक से निगम के अफसर चर्चा कर उसे टीडीआर का लाभ देने पर चर्चा करेंगे।

सरवटे टू गंगवाल सडक़ का काम सालों से अटका पड़ा हुआ है, लेकिन नगर निगम चंद्रभागा से पंढरीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग का काम पहले शुरू कराने की तैयारी में है। पहले यह सडक़ 80 फीट चौड़ी बनाई जानी थी, लेकिन अब इसे 60 फीट बनाने पर सहमति हो गई है और इसके लिए नपती निशान लगाने के साथ-साथ क्षेत्रीय रहवासियों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं।


चंद्रभागा से ही निगम द्वारा एक नई सडक़ सीपी शेखर नगर होते हुए हरसिद्धि झोन तक बनाई जाना है, इससे उक्त मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव तो कम होगा ही व वाहन चालक सीधे चंद्रभागा से हरसिद्धि झोन तक पहुंच सकेंगे। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां बने एसटीपी के पास से सडक़ बनेगी और बीच के कुछ हिस्सों में निजी जमीन आ रही है, जो खसरे की है। इस पर निगम के अधिकारियों ने टीएंडसीपी और प्रशासन के राजस्व विभाग के साथ-साथ क्षेत्रीय आरआई और पटवारी को पत्र जारी कर रोड के लिए मार्किंग कराने को कहा है, ताकि सारी स्थिति स्पष्ट हो सके, साथ ही यह पता चल सकेगा कि रोड में कुल कितनी जमीन जा रही है। इसके बाद संबंधित जमीन मालिक से निगम के अफसर चर्चा करेंगे और निगम के प्रावधानों के मुताबिक प्रभावित हो रहे जमीन मालिक को टीडीआर का लाभ दिया जाएगा।

Share:

  • यमुनोत्री धाम के पड़ाव 'स्यानाचट्टी' में धराली जैसा संकट, जलमग्न हुआ पूरा गांव

    Fri Aug 22 , 2025
    उत्तरकाशी। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) के स्यानाचट्टी में गुरुवार को बरसाती नाले कुपडागाड़ (Kupadagad) से आए मलबे से यमुना नदी (Yamuna River) का प्रवाह रूक गया जिससे वहां झील बन गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आस-पास के मकान एवं होटल खाली करवा लिये गये हैं और वहां से 150 लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved