img-fluid

Haryana में 16 जुलाई से खुलेंगे नौवीं से 12वीं तक के स्कूल

July 10, 2021

– 23 जुलाई से शुरू होंगी छठी से आठवीं की कक्षाएं

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कोरोना के कारण अप्रैल माह से बंद पड़े स्कूलों (Schools closed since April due to Corona) को चरणबद्ध तरीके से खोलने (step by step opening) का फैसला कर लिया है। प्रदेश में 16 जुलाई से दोबारा स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशों पर शिक्षा निदेशालय ने शनिवार की शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में इस साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते अप्रैल माह से स्कूल, कालेज बंद पड़े हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना की स्थिति सामान्य होने लगी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार की रात शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में स्कूल खोलने को लेकर निर्देश जारी किए थे। इसके चलते शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार को प्रदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निदेशालय के निर्देशानुसार 16 जुलाई से प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी।

प्रदेश में छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 23 जुलाई से शुरू होंगी। पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं को शुरू करने के बारे में फैसला बाद में लिया जाएगा।

शिक्षा निदेशक ने साफ किया है कि इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों के लिए स्कूल आने को लेकर किसी प्रकार बाध्यता नहीं होगी। जिसके चलते विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षा का विकल्प भी जारी रहेगा। जो विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर घर में ही पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें इसकी अनुमति होगी।

शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह स्कूलों में आने वाले विद्यार्थियों के पास से उनके माता-पिता की लिखित अनुमति लेने के बाद ही क्लास में बैठने दें। सरकारी तथा निजी क्षेत्र का कोई भी स्कूल विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर उन पर दबाव नहीं बना सकेगा।

निदेशालय ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आगामी दिनों में पहले से जारी गाइडलाइन के संबंध में सभी अध्यापकों को अवगत करवाएं। स्कूल खुलने से पहले सभी इमारतों को सेनिटाइज करवाना, स्कूल के प्रवेश द्वारा पर सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्कूल प्रबंधक थर्मल स्कैनर की व्यवस्था भी करेंगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा आने वाले दिनों में विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कई अधिकारी व जवान कोरोना संक्रमित

    Sat Jul 10 , 2021
    गुवाहाटी। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी (state government corona epidemic) को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर 12 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू करने के साथ ही कई एसओपी लागू किए हैं। इसके बावजूद कोरोना को उम्मीद के मुताबिक नियंत्रित नहीं किया जा सका है। नतीजतन, राज्य सरकार को अंतर जिला यातायात व्यवस्था को बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved