
कैथल (हरियाणा)। कैथल (Kaithal) के गांव मुंदडी के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक कार (car) अनियंत्रित (uncontrolled) होकर सिरसा ब्रांच नहर (Sirsa branch canal) में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं (three women), तीन बच्चे ( three children) और कार चालक शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार गांव डीग का रहने वाला था और वे पुंडरी से कैथल की ओर आ रहे थे। हादसा सुबह करीब 9:30 बजे हुआ। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकालकर कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved