
सिरसा: हरियाणा के सिरसा (Sirsa of Haryana) में सोमवार को कालावाली मंडी (Kalawali Mandi) में हुई फायरिंग दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल (government hospital) में भर्ती कराया गया है. सभी हमलावर (all attackers) कार में आए थे. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘कुल 2 लोगो की मौत हुई है, 2 घायल है. एक अन्य शख्स जो ग़ायब हुआ था वो वापिस आ गया है. घायल व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया है.’
जानकारी के मुताबिक, ‘सभी हमलावर कार में आए थे, जबकि जिन लोगों पर फायरिंग की गई, वे भी गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे. फिर मौका देखकर हमलावरों ने रास्ते में गाड़ी रोककर दूसरी गाड़ी पर हमला बोल दिया.’ घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved