img-fluid

हरियाणा में जासूसों की गिरफ्तारी से सीएम ने बुलाई बैठक, यूट्यूबरों के लिए तय होंगे नियम

May 20, 2025

मुंबई। भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Vermilion) के बाद से हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी (Auick Arrest) हो रही है। अब तक हरियाणा से जासूसी (Haryana Espionage) के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और कई शक के दायरे में हैं। राज्य के नूंह जिले के तावडू से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। दो दिन के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है। अब 20 मई को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों व विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें जासूसी प्रकरण पर मंथन होगा। सरकार खुफिया विभाग व पुलिस से भी जवाब मांगेगी कि आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकी। यूट्यूबरों के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम तय किए जा सकते हैं। पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने इस बैठक की पु​ष्टि की है।



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पाकिस्तान के पक्ष में कथित जासूसी गतिविधियों के लिए राज्य से कुछ लोगों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीएम सैनी ने कहा पाकिस्तान ने हमारे पर्यटकों को पहलगाम में उन्हीं के परिवारों के सामने मौत के घाट उतार दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आतंकवाद की घटना को लेकर कहा था कि जो आतंकवाद की बची जमीन है, उसे मिट्टी में मिला दिया जाएगा। हमारे जाबाज सैनिकों ने आतंकवाद की उस मिट्टी को मात्र 3 घंटे में मिट्टी में मिलाने का काम किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक्टिव हुए पाकिस्तानी जासूस
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा में लगातार मिल रहे पाकिस्तानी जासूसों के सवाल पर कहा कि यह जासूस तो पहले से ही थे, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये अचानक से एक्टिव हो गए। इसके बाद यह सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आ गए। हरियाणा पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा एजेंसिंयों की ओर से सूचना तंत्र को बेहतर किया गया है। इसके चलते कई जासूस हरियाणा पुलिस की ओर से काबू किए गए।

Share:

  • भारत की जवाबी कार्रवाई से बांग्लादेश हुआ पस्‍त, यूनुस सरकार ने कहा- आपसी संवाद से सुलझाएंगे मसले

    Tue May 20 , 2025
    ढाका । भारत (India) ने भूमि बंदरगाहों (Land ports) के जरिए बांग्लादेश (Bangladesh) के रेडीमेड वस्त्रों (readymade garments) और कई अन्य उपभोक्ता वस्तुओं (consumer goods) के निर्यात (export) पर पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है। भारत के इस फैसले को बांग्लादेश के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है। अब इस मसले पर मोहम्मद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved