img-fluid

हरियाणा: कांग्रेस ने 11 साल बाद किया जिला अध्यक्षों का ऐलान, हुड्डा का दिखा दबदबा

August 13, 2025

डेस्क: लंबी जद्दोजहद और प्रदेश में पार्टी के नेताओं के बीच जारी खींचतान के बीच कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा के जिलों (Districts of Haryana) के 32 जिला अध्यक्षों (Presidents) के नामों का ऐलान किया है. इन नामों की घोषणा कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल (K.C. Venugopal) ने मंगलवार शाम को की. बता दें कि हरियाणा में 11 साल बाद कांग्रेस ने अपने जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की लिस्ट में हुड्डा गुट का दबदबा सीधे तौर पर दिखाई दे रहा है. हालांकि पार्टी ने कुमारी शैलजा को भी पूरे तरीके से दरकिनार नहीं किया है और उनके नजदीकी कुछ नेताओं को भी जिला अध्यक्ष बनाया गया है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही महिला जिला अध्यक्ष चुनी गई है.

मंगलवार को जारी पार्टी के एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा की जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये नियुक्तियां ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं. इसमें आगे कहा गया है कि इस पहल के तहत, प्रत्येक जिले में नियुक्त एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने समीक्षा की, पार्टी के लोगों के साथ बातचीत की और अपनी व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की. बयान में बताया गया कि इन रिपोर्टों को प्रस्तुत करने के बाद व्यक्तिगत रुप से भी चर्चा की गई.

पार्टी ने नियुक्त किए गए जिला अध्यक्षों में पिछड़े वर्गों, जाटों, ब्राह्मणों, राजपूतों, बनियों और पंजाबियों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को भी शामिल किया है. माना जा रहा है कि पार्टी ने अपने इस निर्णय से जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की है.


नए जिला समिति अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संगठन के कायाकल्प अभियान के तहत हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं, एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की थी. हरियाणा में दस साल से भी अधिक समय से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और 11 सालों से हरियाणा में कांग्रेस का कोई जिला स्तरीय संगठन नहीं बना है.

पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए 32 जिला अध्यक्षों में से सिर्फ एक महिला जिला अध्यक्ष चुनी गई. संतोष बेनीवाल, जो इस लिस्ट में एकमात्र महिला जिला अध्यक्ष हैं, उन्हें सिरसा जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. 2024 का विधानसभा चुनाव हारे परविंदर परी (अंबाला कैंट), अनिरुद्ध चौधरी (भिवानी ग्रामीण) और वर्धन यादव (गुरुग्राम ग्रामीण) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इसके अलावा पवन अग्रवाल ( अंबाला शहर), अरविंद शर्मा (फतेहाबाद), पंकज डावर (गुरुग्राम शहरी), नेत्रपाल अधाना (पलवल), बलवान सिंह (रोहतक), बलजीत कौशिक (फरीदाबाद) समेत 32 लोगों को पार्टी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.

पार्टी के द्वारा जिला अध्यक्षों के नामों के ऐलान के बाद आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान भी जल्द ही हो सकता है. क्योंकि 22 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होना है और ऐसे में इस सत्र में भी कांग्रेस बिना नेता विपक्ष तय किये जाना नहीं चाहती है.

Share:

  • मांस खाने और स्वतंत्रता दिवस मनाने में क्या संबंध? मीट बैन के आदेश पर सवाल, जानें...

    Wed Aug 13 , 2025
    मुंबई. देश (India) के कई नगर निकायों (Municipal bodies) की ओर से इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर मांस (meat) की दुकानों और बूचड़खानों को बंद रखने के आदेश के बाद एक बड़ा राजनीतिक विवाद (Political controversies) छिड़ गया है। कई राजनेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर इस प्रतिबंध को लोगों की खान-पान की आजादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved