
झज्जर। हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) (National Center for Seismology – NCS) के अनुसार, भूकंप रविवार को दोपहर के वक्त हरियाणा के झज्जर में आया। रिक्टर स्कल (Richter Skull) पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की ओर से एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में बताया गया कि भूकंप भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार 16:10:05 बजे आया। इसका केंद्र झज्जर में ही 10 किलोमीटर की गहराई में बताया जाता है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही राजस्थान के पर्यटन स्थल माउंट आबू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। माउंट आबू में शनिवार रात को करीब नौ बजकर तीन मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए। बताया जाता है कि भूंकप के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले माउंट आबू की पहाड़ियों से तेज आवाज आने के साथ धरती कांप उठी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, माउंट आबू में करीब 30 सेकंड से अधिक समय तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। यहां तक कि रेस्तरां में खाना खा रहे लोग भी बाहर निकल आए। बताया जाता है कि भूकंप के झटके इतने तेज महसूस किए गए कि टेबल पर रखे पानी के गिलास गिर गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई।
हाल ही में रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। इस भूकंप के कुछ ही दिन बाद रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप पर एक ज्वालामुखी फट गया था। ज्वालामुखी विस्फोट के साथ 7.0 तीव्रता का भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया था। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, बीते 600 वर्षों में क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में हुआ यह पहला विस्फोट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved