
करनाल. हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में नेशनल हाइवे (National Highway) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. हाइवे पर विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम होने की वजह से ये घटना हुई. सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
लोगों ने घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया.
लोगों का कहना है कि कोहरा काफी घना था. इस दौरान सड़क पर आगे चल रहे वाहन का अचानक ब्रेक लगा, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और कई वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved