img-fluid

हरियाणा : कोहरे का कहर, हाइवे पर टकरा गए 10 वाहन, मची चीख पुकार

January 19, 2025

करनाल. हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) में नेशनल हाइवे (National Highway) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. हाइवे पर विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम होने की वजह से ये घटना हुई. सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.



जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे झंझाडी फ्लाईओवर पर हुआ. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. इसी वजह से करनाल नेशनल हाइवे पर एक-एक कर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इससे वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की. इस घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.

लोगों ने घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया.

लोगों का कहना है कि कोहरा काफी घना था. इस दौरान सड़क पर आगे चल रहे वाहन का अचानक ब्रेक लगा, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और कई वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

Share:

  • ‘टेस्ट ड्राइव करनी है…’ शोरूम से स्कूटी लेकर फरार हुआ युवक, CCTV में कैद हुई घटना

    Sun Jan 19 , 2025
    मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रो रही है. वायरल वीडियो में एक युवक दिनदहाड़े टेस्ट ड्राइव के दौरान स्कूटी लेकर फरार होता हुआ नजर आ रहा है. शोरूम मालिक ने युवक को काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved