img-fluid

अधिकारियों-कर्मचारियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएगी हरियाणा सरकार

January 24, 2024


चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) अधिकारियों-कर्मचारियों को (To Officers and Employees) नैतिकता का पाठ (Morality Lessons) पढ़ाएगी (Will Teach) । हरियाणा सरकार ने मिशन कर्मयोगी हरियाणा नाम से एक अनूठी पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य सभी तीन लाख अधिकारी-कर्मचारियों को उनकी भूमिकाओं में और अधिक नागरिक-केंद्रित तथा नैतिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित करना है।


मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज यहां बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत करनाल और पंचकूला में क्रमशः 31 जनवरी और 6 फरवरी को नैतिकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को दो समूहों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि इन नैतिकता शिविरों में राज्य सरकार के सभी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, अन्य सेवाओं और एचसीएस अधिकारियों के लिए कर्मयोगी हरियाणा परियोजना के तहत एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इसमें कार्यस्थल नैतिकता, निष्ठा और चुनौतियां तथा प्रलोभनों और प्रतिकूल परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की संस्कृति विकसित करने के महत्व पर बल दिया जाएगा।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि इस अवसर पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, कर्मयोगी मॉड्यूल का एक विहंगावलोकन भी प्रस्तुत किया जाएगा।

Share:

  • एयर इंडिया पर 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया डीजीसीए ने

    Wed Jan 24 , 2024
    नई दिल्ली । डीजीसीए (DGCA) ने एयर इंडिया पर (On Air India) 1.10 करोड़ रुपए का जुर्माना (Fine of Rs. 1.10 Crore) लगाया (Imposed) । विमानन निगरानी संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक एयरलाइन कर्मचारी द्वारा लंबी दूरी के महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित उड़ानों में सुरक्षा उल्लंघन का आरोप लगाने के बाद एयर इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved