img-fluid

हरियाणाः पंचायत ने सुनाया सख्त फैसला, मुस्लिम लड़के की हिंदू लड़की से शादी को किया खत्म

July 22, 2025

चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) में चरखी दादरी जिले (Charkhi Dadri district) के पतुवास गांव में पंचायत ने अंतरधार्मिक विवाह (Interfaith marriage) को लेकर सख्त फैसला सुनाया है। इसने शाहिद नाम के मुस्लिम लड़के (Muslim boys) और प्रीति नाम की हिंदू लड़की (Hindu girl) की शादी को समाप्त करने का आदेश दिया। शाहिद के परिवार का पतुवास, महराना और खेरी सांवल गांवों में सामाजिक बहिष्कार भी घोषित किया गया। रविवार को 4 घंटे तक चली इस पंचायत में तीनों गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया, जहां इस विवाह को लेकर पैदा हुए तनाव पर चर्चा हुई।


गांव के मुखिया कपूर सिंह पंचायत में मौजूद रहे और धरमपाल ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि शाहिद को गांव में वापस आने की इजाजत नहीं होगी। धरमपाल ने कहा, ‘शाहिद के दादा ने सहमति दी है कि वह गांव नहीं लौटेगा।’ पंचायत ने यह भी फैसला किया कि शाहिद के परिवार के साथ कोई सामाजिक संबंध नहीं रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि दंपति के अलग होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

शाहिद और प्रीति ने किया था निकाह
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 3 जुलाई को शाहिद और प्रीति ने निकाह कर लिया था। 6 जुलाई को जब गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तो विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसके चलते मुस्लिम समुदाय की दुकानों को जबरन बंद करवा दिया गया। इस घटना ने सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया। हालात और ज्यादा बिगड़ने का डर था। ऐसे में गांव की ओर से पंचायत बुलाई गई और फिर इस शादी को अमान्य घोषित कर दिया गया।

Share:

  • विमान हादसे के बाद बांग्लादेश में गम, यूनुस सरकार ने अस्पताल आने पर लगाई पाबंदी

    Tue Jul 22 , 2025
    ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे एयरफोर्स (Air Force) का एक विमान हादसे (Plane Crash) का शिकार हो गया. इसमें 22 लोगों की जान चली गई. बांग्लादेश के एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा है. इस हादसे में 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved