
करनाल (Karnal)। हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) के तरावड़ी (Tarawadi) में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित शिव शक्ति नामक एक राइस मिल (Shiv Shakti Rice Mill) की तीन मंजिला इमारत ढह (three-storey building collapsed) गई. बताया जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते थे. ऐसे में मलबे में कई मजदूरों के दबे की आशंका है. वहीं कम से 2 मजदूरों की मौत (2 laborers died) की आशंका जताई जा रही है।
इस राइस मिल का नाम शिव शक्ति मिल है। बताया जा रहा है कि मिल की इस इमारत में करीब 100 से ज्यादा मजदूर सोते थे. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी गई है। करनाल के एसपी शशांक सावन भी मौके पर मौजूद हैं और पुलिस मिल के मालिक से पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved