
नूंह. हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) जिले से रिश्तों को शर्मसार (Shame on relationships) कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़का (son) अपनी 40 साल की सौतेली मां (step mother) को लेकर फरार हो गया. मामला जिले के एक गांव का है, जहां इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है.
लड़के के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी की थी. जो पिछले 15 वर्षों से उसके साथ रह रही थी.
सौतेली मां को लेकर भागा नाबालिग बेटा
पीड़ित पिता ने बताया कि पहली पत्नी से हुए बेटे को वह कुछ महीने पहले अपने पास लेकर आया था. बेटा सौतेली मां को अपनी मां कहता था और उसके पैर छूता था. लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हैं यह किसी को नहीं पता था. कुछ दिन पहले दोनों अचानक फरार हो गए.
इसके अलावा पीड़ित ने बताया कि जब वह पुलिस के पास पहुंचा, तब उसे पता चला कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. लेकिन पीड़ित का कहना है कि उसका बेटा 17 साल का नाबालिग है, ऐसे में यह शादी गैरकानूनी है. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़के ने कोर्ट में अपने बालिग होने के सबूत दिए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
पीड़ित शख्स ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी जाते-जाते 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, कानों के सोने के कुंडल, हथफूल और चांदी की तगड़ी भी ले गई है. अब पीड़ित प्रशासन से मांग कर रहा है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved