img-fluid

Haryana:अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर मिले तीन जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED, पुलिस ने किया डिस्पोज

March 21, 2022

अम्बाला। हरियाणा (Haryana) में अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे (Ambala-Chandigarh Highway) के करीब सादोपुर गांव में एक पब्लिक स्कूल के परिसर के पास एक सुनसान मैदान से रविवार को तीन जिंदा हथगोले (three live grenades) बरामद किए गए हैं. यह अंबाला शहर से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है. बताया गया है कि एक मेडिकल कॉलेज की एक बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत भी मैदान के पास है।

पुलिस के मुताबिक, मामला तब सामने आया जब निर्माणाधीन इमारत में काम करने वाला एक मजदूर रविवार सुबह जमीन पर गया और वहां बम जैसा सामान पड़ा हुआ देखा. मजदूर ने मामले की सूचना अपने सुपरवाइजर को दी, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया. दस्ते ने आसपास के परित्यक्त क्षेत्र में तीनों जीवित हथगोले को निष्क्रिय कर दिया।


अंबाला एसपी जशनदीप रंधावा के मुताबिक, हमें सूचना मिली कि अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर एक निजी विश्वविद्यालय के सामने कुछ विस्फोटक चीजें मिली हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद हुआ, जिन्हें डिस्पोज कर दिया गया है।

तीन पब्लिक स्कूल और रेल ट्रैक भी पास में
रंधावा ने बयान जारी कर कहा कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना एनआईए और अन्य सेंट्रल एजेंसियों को भी दी गई है. पुलिस ने कहा कि यह पता नहीं चल सका है कि हथगोले वहां कैसे पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिस क्षेत्र से हथगोले मिले थे, उसके आसपास के क्षेत्र में तीन पब्लिक स्कूल हैं. अंबाला-चंडीगढ़ रेल ट्रैक भी इसके पास से होकर गुजरता है।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने हैं चुनाव
बता दें, राज्य में नगर निकाय चुनाव (Municipal Bodies Election) अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने हैं. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से राज्य में प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है। मालूम हो कि प्रदेश की 48 नगर पालिका व नगर परिषद में चुनाव होंगे। प्रदेश में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं की कुल संख्या 93 है. इनमें 48 नगर परिषद और पालिकाओं में चुनाव होंगे. हिसार के सिसाय, कुरुक्षेत्र की थानेश्वर, कालांवाली (सिरसा) का फैसला अगले चरण में होगा. 28 मार्च तक इलेक्टोरल रोल रिवीजन का कार्यक्रम पूरा होगा. अभी इनकी वार्डबंदी पूरी नहीं हुई है. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 48 निकाय के चुनाव करवाने की तैयारी है।

Share:

  • कम खर्च में ये शानदार UPS बिजली कटौती से दिलाएंगे मुक्ति...

    Mon Mar 21 , 2022
    मुंबई। गर्मी के मौसम  (summer season) में बिजसी कटौती एक सामान्य समस्या है लेकिन बत्ती गुल होने के बाद मानो जैसे जीवन मुहाल हो जाता है, बिना बिजली के पंखे, कूलर, लाइट, कंप्यूटर, इंटरनेट राउटर (fans, coolers, lights, computers, internet routers) सब बंद और इंतजार की घड़िया शुरु हो जाती है, कि कब आखिर बिजली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved