img-fluid

हरियाणा की भाजपा सरकार ने सरसों तेल ढाई गुना महंगा कर लोगों का जीना दूभर कर दिया – कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

July 02, 2025


चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hoodda) ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार (Haryana’s BJP Government) ने सरसों तेल ढाई गुना महंगा कर (By Increasing the price of Mustard Oil by two and a half times) लोगों का जीना दूभर कर दिया (Has made life difficult for People) ।


सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों तेल के दाम में 150% वृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सरसों तेल के बढ़े हुए दाम वसूलकर 1.86 करोड़ लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। प्रदेश में करीब 46.43 लाख बीपीएल कार्ड धारक हैं। प्रति कार्ड चार सदस्य की गणना के हिसाब से सीधे 1.86 करोड़ लोगों पर इस फैसले की चोट पड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अभी बिजली महंगी की, अब सरसों तेल ढाई गुना महंगा कर लोगों का जीना दूभर कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार को जनविरोधी और गरीबविरोधी बताते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है वो सिर्फ लोगों को लूटने में लगी है।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीबों के लिए अनेक जनकल्याण योजनाएं चलाई जाती थी जिन्हें बीजेपी ने सत्ता में आते ही घोटाले करके बंद कर दिया। बीजेपी सरकार ने दिया कुछ नहीं, जो था उसे भी छीन लिया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिये दाल-रोटी योजना चलायी लेकिन, भाजपा सरकार ने उसमें घोटाला करके योजना ही बंद कर दी। दाल-रोटी, नमक और सरसों तेल बंद करने के बाद स्कूली बच्चों के वजीफे को भी सरकार ने बंद कर दिया।

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश था जहां एससी वर्ग के बच्चों को पहली जमात से वजीफा मिलता था। कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय गरीब और वंचित वर्ग को 100-100 गज के मुफ़्त प्लॉट, मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाता था। यही नहीं, मुफ्त पानी का कनेक्शन, पानी की टंकी, घर तक पाइप और नल की योजना को भी बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया।

Share:

  • राजस्थान में बेरोकटोक चल रहा है मिलावटी 'बायोडीजल' का अवैध कारोबार - कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

    Wed Jul 2 , 2025
    सिरोही । कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Agriculture Minister Dr. Kirodi Lal Meena) के अनुसार राजस्थान में (In Rajasthan) मिलावटी ‘बायोडीजल’ का अवैध कारोबार (Illegal Trade of Adulterated ‘Biodiesel’ ) बेरोकटोक चल रहा है (Is going on Unhindered) । इससे राज्य सरकार को हर महीने लगभग 500 करोड़ रुपए के राजस्व का भारी नुकसान हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved