चंडीगढ़ (Chandigarh)। हरियाणा सरकार (Riyana Sarkar) ने एक आईएएस (IAS) और चार एचसीएस (HCS) अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सोमवार को जारी आदेश के अनुसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका (Ashok Khemka) को अभिलेखागार विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव का पदभार दिया गया है। स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में रादौर के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का जांच अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) अमित कुमार-।। को रादौर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पद पर लाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), कैथल और एचएसवीपी, कुरुक्षेत्र के संपदा अधिकारी मयंक भारद्वाज को रेवाड़ी का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। रेवाड़ी के सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र शर्मा को कलायत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बनाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved