मुंबई। साल 2018 में ऐसी चर्चा थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta ) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच कुछ चल रहा है। अफवाहें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी किसी ने खुलकर इस बारे में बात नहीं की। अब आखिरकार ईशा गुप्ता ने खुद इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ-साफ बताया कि उनका और हार्दिक पांड्या का कैसा रिश्ता था।
ईशा ने दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, कुछ वक्त तक हमारी बात होती थी। हम डेटिंग की स्टेज तक पहुंचे ही नहीं। बस दो-तीन बार मिले, कुछ महीने बात हुई और फिर सब खत्म हो गया। ये वो दौर था जब लगता है शायद कुछ हो जाए, शायद न हो। लेकिन डेटिंग जैसा कुछ नहीं था।”
क्या दोनों कपल बन सकते थे? इस पर ईशा बोलीं, “शायद हो सकता था, लेकिन शायद किस्मत में नहीं था। वैसे भी उस वक्त हार्दिक और उनके दोस्त एक रिएलिटी में किए गए बयानबाजी के चलते मुश्किल में थे। तब तक हमारी बातचीत भी बंद हो चुकी थी।”
ईशा ने ये भी बताया कि ‘कॉफी विद करण’ के विवादित एपिसोड का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। ईशा बोलीं, “तब तक मैं काफी मजबूत हो चुकी थी। जब वो एपिसोड आया, तब तक तो हमारी बात भी खत्म हो चुकी थी। मुझे फर्क नहीं पड़ा और वैसे भी वो लोग पहले ही बहुत कुछ झेल रहे थे।”
रिश्ता कैसे खत्म हुआ? इस पर ईशा ने कहा, “हम दोनों को समझ आ गया था कि हम एक जैसे नहीं हैं, हमारी पसंद-नापसंद अलग है। मुझे लाइमलाइट से ज्यादा फैमिली और रियल लाइफ पसंद है। हार्दिक के बारे में कुछ गलत नहीं कहूंगी, बस हम दोनों अलग थे और हमें जल्दी ही ये एहसास हो गया।” ईशा ने साफ किया कि हार्दिक पांड्या में या उनमें कोई कमी नहीं थी, बस दोनों की सोच और लाइफस्टाइल अलग थी इसलिए बात आगे नहीं बढ़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved