img-fluid

‘अवतार 3’ में गोविंदा की हुई एंट्री? जानिए वायरल फोटो-वीडियो का क्या है सच?

December 23, 2025

नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ (Avatar) को लेकर गोविंदा (Govinda) के दावे आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है. एक्टर ने दावा किया था कि ‘अवतार’ के लिए वो पहली पसंद थे और उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. गोविंदा (Govinda) अपने इन दावों के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हुए थे. उनकी पत्नी सुनीता ने भी एक्टर के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें भी नहीं पता कि आखिर गोविंदा को ये फिल्म कब ऑफर हुई. अब एक बार फिर गोविंदा ‘अवतार’ की वजह से खबरों में हैं. इन दिनों ‘अवतार 3’ से गोविंदा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद से चर्चाएं हैं कि क्या गोविंदा इस फिल्म में कैमियो में नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर इंटरनेट पर छाई इस तस्वीर का सच क्या है?



दरअसल, फिल्म अवतार 3 से गोविंदा की ये फोटो और क्लिप एआई जेनरेटेड हैं. एआई द्वारा बनाई गई इस फोटो के बाद से कयास लगने लगे कि शायद गोविंदा अवतार 3 में कैमियो करते नजर आएं, लेकिन ऐसा नहीं है. जेम्स कैमरून की नई फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर अचानक ऐसे वीडियो और तस्वीरें छा गईं, जिनमें दावा किया गया कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने फिल्म में सरप्राइज कैमियो किया है, लेकिन सच्चाई ये है कि ये सब फेक है.

गोविंदा की वायरल फोटो का क्या है सच?
AI से बनाए गए वीडियो में गोविंदा को नीली त्वचा वाले नावी के रूप में दिखाया गया, जिससे फैंस कन्फ्यूज, एंटरटेन और हैरान हो गए. ये फोटोज और वीडियोज दरअसल इतने रियल लग रहे हैं कि हर कोई इस बहस का हिस्सा बन गया है कि क्या आखिर सच में गोविंदा फिल्म में है, जिन्होंने फिल्म नहीं देखी वो इसे सच मान रहे हैं.

फेक वीडियो में गोविंदा को अवतार के सिग्नेचर ब्लू रंग में दिखाया गया है, जिसमें वह अपना फेमस “बत्ती बुझा” डायलॉग दमदार अंदाज में बोलते नजर आ रहे हैं. एक वायरल तस्वीर में तो दर्शक सिनेमा हॉल में बैठे हैं और स्क्रीन पर गोविंदा रंग-बिरंगे गुजराती स्टाइल जैकेट में, जेक सुली के साथ फ्रेम शेयर करते दिख रहे हैं.

Share:

  • अमिताभ ने दिया नाती अगस्त्य की फिल्म इक्कीस का परफॉर्मेंस रिव्यू

    Tue Dec 23 , 2025
    मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की फिल्म इक्कीस रिलीज होने वाली है। फिल्म के थिएटर पर रिलीज से पहले बिग बी (Big B) ने अपने नाती की फिल्म और उनकी परफॉर्मेंस का रिव्यू दिया है। बिग बी ने बताया कि जब अगस्त्य स्क्रीन पर आए तब वह अपनी नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved