मुंबई। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से प्राइवेट वीडियोज और एमएमएस (MMS) लीक होने की खबरों ने हंगामा मचा रखा है। काजल कुमारी MMS से लेकर 19 मिनट वायरल वीडियो, स्वीट जन्नत और पायल गेमिंग तक के वायरल क्लिप्स ने इस समय सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है।
प्राइवेट वीडियो लीक होने की शर्मनाक घटना
इन मामलों से बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और भोजपुरी सिनेमा जगत के सेलेब्स भी नहीं बच पाए हैं। बॉलीवुड की तो कई हसीनाओं का नाम प्राइवेट वीडियोज लीक होने के साथ जुड़ चुका है जिनमें से कई तो पूरी तरह से फर्जी साबित भी हो चुके हैं।
-जानकारी के अनुसार साल 2005 में एक एमएमएस लीक हुआ था जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा का बताया गया था। इस एमएमएस में प्रिटी जिंटा को नहाते हुए दिखाया गया था।
-इस एमएमएस को लेकर कहा गया था कि जब प्रिटी जिंटा होटल के बाथरूम में नहा रही थीं तो वहां के एक स्टाफ ने ये क्लिप बनाई थी। हालांकि तब भी ये स्पष्ट नहीं था कि इस एमएमएस में प्रिटी थी या कोई और लेकिन सोशल मीडिया पर ये क्लिप जमकर वायरल हुई थी।
-जैसे ही ये दावा सामने आया था, लोगों के बीच जिज्ञासा और भ्रम दोनों बढ़ गए थे। हालांकि इस पूरे मामले की सच्चाई कुछ और ही सामने आई थी।
-आपको बता दें कि प्रीति जिंटा का कोई भी MMS लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है। एक्ट्रेस या उनकी टीम की ओर से ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है जिनमें उनके प्राइवेट वीडियो के लीक होने की बात कही गई हो। सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह अफवाह और फेक कंटेंट की श्रेणी में आते हैं।
-कई बार पुरानी तस्वीरों, किसी और वीडियो या एडिटेड क्लिप को किसी बड़े सेलेब्रिटी के नाम से जोड़कर वायरल कर दिया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा क्लिक बटोरे जा सकें।
फेक MMS अफवाहें कैसे फैलती हैं?
-डिजिटल दौर में फेक न्यूज फैलाना बेहद आसान हो गया है। अक्सर देखा गया है कि किसी एक्ट्रेस का नाम MMS, वायरल वीडियो, लीक क्लिप जैसे शब्द को एक साथ जोड़कर पोस्ट किया जाता है।
-इस तरह की हेडलाइंस लोगों की जिज्ञासा का फायदा उठाने के लिए बनाई जाती हैं। प्रीति जिंटा जैसी पॉपुलर और साफ छवि वाली एक्ट्रेस को भी इसी ट्रेंड का शिकार बनाया गया था।
पहले भी कई सेलेब्रिटीज बन चुके हैं निशाना
ये पहली बार नहीं है जब किसी सेलेब्रिटी के नाम पर इस तरह की अफवाह फैलाई गई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियों के नाम पर फर्जी MMS और डीपफेक वीडियो वायरल किए जा चुके हैं, जिनका बाद में कोई आधार नहीं निकला था। कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह की हरकतें साइबर क्राइम की श्रेणी में आती हैं और इनके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
प्रीति जिंटा की पर्सनल लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक के रूप में एक्टिव रहती हैं। उनकी छवि हमेशा से एक सम्मानित, मजबूत और आत्मनिर्भर महिला की रही है। ऐसे में उनके नाम से जुड़ी इस तरह की अफवाहें न सिर्फ गलत हैं बल्कि एक महिला की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी मानी जा सकती हैं।
यूजर्स को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?
1. किसी भी MMS लीक या वायरल वीडियो के दावे पर तुरंत भरोसा न करें
2. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें
3. बिना पुष्टि किसी पोस्ट को शेयर न करें
4. सिर्फ भरोसेमंद न्यूज सोर्स से ही जानकारी लें
प्रीति जिंटा का MMS लीक होने का दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक था। ये एक अफवाह थी जिसका मकसद सिर्फ सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाना और ट्रैफिक बटोरना था। ऐसे मामलों में जिम्मेदार यूजर बनना और सच को पहचानना बेहद जरूरी होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved