मुंबई। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जिन्होंने 1977 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। 1991 में उन्होंने फिल्म नमसिम्हा (Narasimha) से लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करना शुरू किया था। हालांकि कई समय से उर्मिला फिल्मों से दूर हैं और उनकी इस दूरी की वजह से सभी को लग रहा था कि उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है। अब इन खबरों पर उर्मिला का रिएक्शन आया है।
क्या बोलीं उर्मिला
मीडिया से बात करते हुए उर्मिला ने कहा, ‘जब बात मेरे काम की आती है तो मैं हमेशा से सेलेक्टिव रही हूं। मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगा सकती जब लोगों को लग रहा है कि मैं फिल्में या बाकी कुछ नहीं कर रही। लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। मैं फिलहाल इस वक्त सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार हूं।’
ओटीटी पर कर रही हैं डेब्यू
उर्मिला ने यह भी बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह सेट पर वापस आएं और दोबारा रॉक करें।
किस तरह के रोल वह करना चाहती हैं, इस पर उर्मिला ने कहा, ‘मैं ऐसे रोल करना चाहती हूं जो मैंने पहले कभी नहीं किए खासकर ओटीटी पर क्योंकि इतना कुछ चल रहा है ओटीटी पर।’
उर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ
उर्मिला लास्ट 2022 में शो डीआईडी सुपर मॉम्स में नजर आई थीं। शो में उनके साथ रेमो डिसूजा और भाग्यश्री थीं। वहीं फिल्मों की बात करें तो लास्ट वह साल 2018 में आई फिल्म ब्लैकमेल के गाने बेवफा ब्यूटी में दिखी थीं जो इमरान खान की फिल्म थी।
लास्ट फिल्म
वहीं बतौर लीड एक्ट्रेस वह लास्ट फिल्म ईएमआई में नजर आई थीं जिसमें वह लीड रोल में थीं।
उर्मिला के करियर की बात करें तो उन्होंने रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत और पिंजर जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं जिसमें उनकी परफॉर्मेंसेस की खूब तारीफ हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved