
नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी(chief asaduddin owaisi) ने सोमवार को लोकसभा(Lok Sabha) में सरकार(Government) पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते और दोनों देशों के बीच व्यापार भी पूरी तरह से बंद है तो फिर दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के लिए इजाजत कैसे दी जा सकती है। ओवैसी ने कहा है कि उनका ज़मीर उन्हें यह क्रिकेट मैच देखने की इजाजत कभी नहीं देगा।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा, ‘‘क्या आपका ज़मीर इस बात की इजाजत देता है, आप ट्रेड बंद कर दें, पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में नहीं आ सकता, उनकी कश्ति हमारी पानी में नहीं आ सकती, उनके साथ ट्रेड पूरी तरह बंद हो चुका है, फिर आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है? किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे?” ओवैसी ने आगे कहा कि जब हम ये कह रहे हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा और पाकिस्तान को पानी नहीं दे रहे तो फिर आप क्रिकेट मैच कैसे खेलेंगे। ओवैसी ने कहा, “मेरा ज़मीर तो इजाजत नहीं देता कि मैं उस मैच को देखूंगा।”
पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करनी ही होगी- ओवैसी
ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार को पहलगाम हमले की जवाबदेही तय करनी ही होगी। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में साढ़े सात लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ऐसे में चार चूहे कैसे घुस आए और हमारे भारत की नागरिकों जान ले ली।’’ उन्होंने आगे कहा, “जवाबदेही किस पर तय होगी? अगर उपराज्यपाल की जवाबदेही बनती है तो उन्हें हटाइए, अगर IB की गलती है तो एक्शन लीजिए, पुलिस की गलती है तो एक्शन लीजिए।” ओवैसी ने आगे कहा कि अगर सरकार यह सोच रही है कि ऑपरेशन सिंदूर से लोग यह बात भूल जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा।
ट्रंप-आसिम मुनीर की मुलाकात पर निशाना
ओवैसी ने कहा है कि सरकार ने संविधान का अनुच्छेद 370 हटा दिया और जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बना दिया लेकिन इसके बाद भी वहां आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं, इससे पता लगता है कि सरकार की नीति नाकाम हो रही है। ओवैसी ने ट्रंप और पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर की मुलाकात को लेकर भी सरकार को घेरा।
चर्चा के दौरान ओवैसी ने आगे कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और इसके तहत भारत को अपने फैसले खुद करने चाहिए ना कि वाइट हाउस में बैठा एक शख्स। ओवैसी ने कहा, “भारत के संविधान के मुताबिक हम एक संप्रभु देश हैं, जिसका यह मतलब है कि हम अपने फैसले खुद ले सकते हैं। एक गोरा भारत में बैठकर भारत के सीजफायर का ऐलान नहीं कर सकता।”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved