
डेस्क: FASTag आपके टोल टैक्स पेमेंट (Toll Tax Payment) को काफी आसान बनाता है. ये फोर व्हीलर गाड़ियों (Four Wheeler Vehicles) के लिए काफी जरूरी है. पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था. लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी का है और इस समय में लोग अब FASTag की मदद से कुछ ही सेकेंड में टोल भर देते हैं. अगर आप अपने पुराने बैंक से किसी दूसरे नए बैंक में अपना FASTag ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
FASTag एक स्टिकर है जिसमें RFID (रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टेक्नोलॉजी लगी होती है. जो भारतीय हाईवे पर ऑटोमेटिक कैशलेस टोल पेमेंट को सक्षम बनाती है. अगर आप अक्सर हाईवे पर गाड़ी चलाते हैं, तो ये तो पक्का है कि आप पहले से ही अपने वाहन से जुड़े FASTag और किसी रजिस्टर्ड बैंक के प्रीपेड वॉलेट का इस्तेमाल करते होंगे.
फास्टैग अकाउंट ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved