img-fluid

बिना परेशानी ट्रांसफर करें, एक बैंक से दूसरे बैंक में अपना FASTag अकाउंट

July 20, 2025

डेस्क: FASTag आपके टोल टैक्स पेमेंट (Toll Tax Payment) को काफी आसान बनाता है. ये फोर व्हीलर गाड़ियों (Four Wheeler Vehicles) के लिए काफी जरूरी है. पहले आपको लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था. लेकिन अब जमाना टेक्नोलॉजी का है और इस समय में लोग अब FASTag की मदद से कुछ ही सेकेंड में टोल भर देते हैं. अगर आप अपने पुराने बैंक से किसी दूसरे नए बैंक में अपना FASTag ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.


FASTag एक स्टिकर है जिसमें RFID (रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) टेक्नोलॉजी लगी होती है. जो भारतीय हाईवे पर ऑटोमेटिक कैशलेस टोल पेमेंट को सक्षम बनाती है. अगर आप अक्सर हाईवे पर गाड़ी चलाते हैं, तो ये तो पक्का है कि आप पहले से ही अपने वाहन से जुड़े FASTag और किसी रजिस्टर्ड बैंक के प्रीपेड वॉलेट का इस्तेमाल करते होंगे.

फास्टैग अकाउंट ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें

  1. सबसे पहले आप जिस बैंक पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां पर आपको Manage FASTag या Close FASTag का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप क्लोजिंग रिक्वेस्ट डालें. बता दें, जैसे ही FASTag क्लोज होगा उसमें बचा बैलेंस कुछ दिन में ही रिफंड हो जाएगा.
  2. इसके बाद आपको एक नया FASTag खरीदना होगा. जिस बैंक में आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. वहां की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाएं. इसके बाद आपको अपने वाहन की RC, ID प्रूफ, और पासपोर्ट-साइज फोटो अपलोड करना होगा. जैसे ही पेमेंट होगा आपको नया FASTag जारी किया जाएगा.
  3. नया FASTag को एक्टिव करने के लिए आपको ऐप या वेब पोर्टल पर जाकर टैग को चालू करना होगा. इसके बाद उसमें बैलेंस रिचार्ज करें और कार के विंडस्क्रीन पर उसे सही से चिपकाएं.

Share:

  • MP: छतरपुर में आदिवासी युवकों के साथ बर्बरता, पुलिस ने चोरी के शक में बेरहमी से पीटा...

    Sun Jul 20 , 2025
    छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस ने कुछ आदिवासी युवकों (Tribal youth) को चोरी की शक में गिरफ्तार किया और फिर उसके बाद उन्हें थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया। आदिवासियों का यह भी आरोप है कि थाने के अंदर पुलिस कर्मियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved