img-fluid

जल्दबाजी पर लगा जुर्माना 8 हजार

September 16, 2022

इंदौर।  इंदौर यातायात पुलिस (Indore Traffic Police) की नियम (Rules) तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कल शाम कृषि कॉलेज (Agricultural College), पलासिया (Palasia) और गीता भवन पर यातायात पुलिस ने वाहनों की जांच की। इस दौरान एक कार ने रेड लाइट उल्लंघन किया, तो वह पुलिस की नजर में आ गई।


वाहन चालक के जब पुराने लंबित चालान निकाले गए, तो वाहन चालक भी सकते में आ गया।
एमपी 09 सीएन 1651 को गलती करने का बड़ा जुर्माना भरना पड़ा। मौके पर किए गए रेड लाइट उल्लंघन के अलावा वाहन चालक के 15 अन्य लंबित चालान निकले, जिसका क्यूआरटी 3 प्रभारी सुरेंद्र सिंह चौहान ने 8000 का जुर्माना जमा करवाया। इसके अलावा बंगाली चौराहा पर टीआई दिलीप सिंह परिहार अन्य टीम के साथ सडक़ पर अव्यवस्थित खड़ी बसों और सडक़ पर सवारी उतारने और चढ़ाने वाली बसों पर कार्रवाई की। 7 से अधिक ऐसी बसों पर टीआई दिलीप सिंह परिहार ने जुर्माना लगाकर चालान वसूला। उल्लेखनीय है कि इन दिनों लगातार शिकायतें मिलने के बाद यातायात पुलिस ने यातायात की व्यवस्था बिगाड़ते लोक परिवहनों के साथ ही अव्यवस्थित तरीके से सडक़ पर खड़ी होने वाली बसों पर कार्रवाई शुरू की है।

Share:

  • इंदौर निवासी उपयंत्री दस हजार की रिश्वत लेते झाबुआ में पकड़ाया

    Fri Sep 16 , 2022
    इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने कल जनपद पंचायत झाबुआ के एक उपयंत्री को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा। वह इंदौर का निवासी है और बिल पास करने के नाम पर पंचायत सचिव से ही रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस को राणापुर पंचायत के सचिव कल्याणसिंह पिता दलसिंह ने कुछ दिन पहले शिकायत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved