
हावेरी (कर्नाटक) । कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) ने शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Geveral Bipin Rawat) और 12 अन्य (12 others) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मौत (Tragic Death)के संबंध में सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेश (Hate messages) फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस (Police) को प्राथमिकी दर्ज करने (Lodge cases) का निर्देश दिया (Directs) है।
उन्होंने आगे कहा कि वह त्रासदी का जश्न मनाने की इस तरह की पागल मानसिकता की निंदा करते हैं और इन कृत्यों की भारत के प्रत्येक नागरिक को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग त्रासदी का जश्न मना रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने पुलिस से तुरंत मामले दर्ज करने और कार्रवाई शुरू करने को कहा है।”
इस बीच, भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने भी कहा कि इस समय जश्न के संदेश देखना दर्दनाक है। भाजपा शासित सभी राज्य इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार से इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने की मांग करता हूं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved