img-fluid

Hathras Stampede: पीएम और गृहमंत्री से फोन पर बात, घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम योगी

July 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हाथरस (Hathras)में हुई भगदड़ में मौतों (deaths in stampede)की खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath)से फोन पर बात की है। उन्होंने घटना की जानकारी की और केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। केंद्रीय गृह मंत्री ने राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल हाथरस के घटनास्थल का दौरा करेंगे।

घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं: मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर भेजे गए तीनों मंत्री असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत मुख्य सचिव और डीजीपी से लगातार संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि घटना का दोषी कोई हो, बचेगा नहीं, कठोर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर हाथरस जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर-05722227041 तथा 05722227042 जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की कार्यवाही के बीच इस घटना की जानकारी दी।

प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में लगे

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और वहां के प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्यों में लगे हैं। प्रधानमंत्री ने सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर संदेश लिखकर शोक जताया और मृतकों को दो -दो लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

Share:

  • महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रहेगी खास सुविधा, एयरपोर्ट से शिविर तक पहुंचाने AI चैट बॉट हो रहा तैयार

    Wed Jul 3 , 2024
    प्रयागराज (Prayagraj) । इस बार महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं (Tourists and pilgrims) को मेला क्षेत्र मे कहीं भी जाने के लिए भटकना नहीं होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण एआई बेस्ड चैट बॉट (AI based chat bot) तैयार कर रहा है। इस पर जानकारी मांगते ही यह एप उस जगह की सटीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved