img-fluid

बच्चे पैदा करो, 6 लाख रुपये ले जाओ… सरकार दे रही है गजब का ऑफर

August 14, 2025

डेस्क: शादी (Marriage) करना और बच्चों को जन्म (Birth of Children) देना किसी भी इंसान का अपना फैसला होता है. इसके लिए वो खुद ही अपनी तैयारी करता है. अब शादी का खर्च तो खुद करना होगा लेकिन ताइवान की सरकार (Taiwanese Government) आपके बच्चे के जन्म की जिम्मेदारी लेने को तैयार है. वहां रहने वाले नागरिकों (Citizens) को बच्चे को जन्म देने के लिए होने वाले महंगे प्रोसेस में भी सरकार मदद करेगी और उन्हें एकमुश्त लाखों की राशि देगी.

ताइवान में लगातार घटती जन्मदर को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब जो कपल संतान प्राप्ति के लिए इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन यानि IVF का सहारा लेंगे, उन्हें सरकार की ओर से करीब 6 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. ये फैसला देश में गिरती जन्मदर को रोकने और परिवार बढ़ाने को प्रोत्साहित करने के मकसद से लिया गया है.


अब तक सरकार IVF करवाने वाले दंपतियों को लगभग करीब 3 लाख रुपये की मदद देती थी, लेकिन अब यह राशि दोगुनी से भी ज्यादा कर दी गई है. इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है, और इसके बाद इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा. नए प्रस्ताव के तहत IVF ट्रीटमेंट के दूसरे से छठे चरण के लिए भी उतनी ही राशि दी जाएगी, जितनी पहले चरण में मिलती है. आम तौर पर IVF प्रक्रिया में कई बार प्रयास करने पड़ते हैं और खर्च काफी अधिक होता है. ऐसे में लोग इससे पीछे हट जाते हैं. इसलिए यह योजना उन दंपतियों के लिए राहत लेकर आई है जो संतान चाहते हैं लेकिन लेकिन आर्थिक कारणों से रुक जाते हैं.

Share:

  • अंजाम ‘बेहद दर्दनाक’ होगा... जंग की धमक‍ियों पर पाक‍िस्‍तान को भारत की चेतावनी

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्ली: पाक‍िस्‍तान (Pakistan) के बार-बार जंग (War) की धमकी देने पर भारत (India) ने करारा जवाब द‍िया है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने कहा क‍ि यह पाक‍िस्‍तान की पुरानी नौटकी है, जिससे हम पर‍िच‍ित हैं. मंत्रालय ने साफ चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने कोई भी गलत हरकत की तो उसके नतीजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved