
मुंबई: चलन से बाहर हो चुके 2000 रुपये के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपडेट दिया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि इन नोटों को वापस लेने के दो साल बाद भी 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी चलन में हैं. आरबीआई के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. दो हजार रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं.
आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी. आरबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि 30 अप्रैल, 2025 की स्थिति के अनुसार वर्तमान में दो हजार रुपये के कुल 6,266 करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में हैं.
उन्नीस मई, 2023 की स्थिति के अनुसार, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98.24 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गये हैं.’’
दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी. चलन से हटाये गये 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है.
आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं. इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज सकते हैं. यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है.
आरबीआई के अनुसार, बाजार में ₹2000 के नोटों का उपयोग बहुत कम हो रहा था. जमा करने या बड़ी रकम छिपाने के लिए इन नोटों का इस्तेमाल हो रहा था. इन कारणों से रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बंद कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved