
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बीच हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ (एचएडब्ल्यूए) ने इससे संबद्ध तीन जिला इकाइयों के सचिवों को निलंबित कर दिया है। तीनों पर दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन से कथित तौर पर जुड़े होने का आरोप लगाया गया है.
एचएडब्ल्यूए के अध्यक्ष रोहताश सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए झज्जर के वीरेंद्र सिंह दलाल, हिसार के संजय सिंह मलिक और मेवात के जय भगवान को निलंबित किया और पहलवानों के प्रदर्शन से उनके कथित जुड़ाव को ‘अनैतिक’ करार दिया।
रोहताश सिंह ने कहा कि ‘यह तीनों अब भी प्रदर्शनकारियों (protesters) के साथ अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं जो पूर्णतः अनैतिक है और डब्ल्यूएफआई के साथ एचएडब्ल्यूए के उद्देश्यों और नियमों के खिलाफ है।’
निलंबित पदाधिकारियों ने कहा- उन्हें हटाने का अधिकार नहीं
इस बीच, रोहताश सिंह के इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं. एचएडब्ल्यूए के महासचिव राकेश सिंह ने इन अधिकारियों के निलंबन को गलत कदम बताया।
राकेश ने दावा किया कि अध्यक्ष के पास उन्हें निलंबित करने की कोई शक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में उन पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है वे गलत और भ्रामक हैं।
रोहताश ने हिसार जिले के मिर्चपुर गांव में शहीद भगत सिंह कुश्ती अकादमी के प्रबंधकों अजय सिंह ढांडा और जय भगवान लाठर पर प्रतिबंध लगाने का एक और आदेश भी जारी किया। उनका कहना है कि अकादमी और दोनों प्रबंधकों को कथित तौर पर राज्य संघ और डब्ल्यूएफआई विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते 21 अप्रैल को 7 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज न किए जाने पर पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे और अपनी एफआईआर दर्ज कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.
शीर्ष अदालत ने भी आरोपों को गंभीर माना था और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें एक नाबालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो के तहत दर्ज किया गया मामला भी है.
पहलवान अभी भी धरने पर बैठे हैं क्योंकि बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीते रविवार को विभिन्न किसान संघ और हरियाणा की खाप पंचायत प्रमुख पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved