
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मोहम्मद यासीन (Mohammad Yasin) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुरानी दिल्ली के दिल्ली-6 से गिरफ्तार यासीन लश्कर-ए-तैयबा (Yasin Lashkar-e-Taiba) और अल बदर (al badr) जैसे आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के लिए हवाला आतंक के एजेंट (agents of hawala terror) के तौर पर काम करता था।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आतंकी को सुरक्षा एजेंसियो की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भारत में हवाला का धन दक्षिण अफ्रीका से सूरत और मुंबई के रास्ते भेजा जा रहा है। वह हवाला नेटवर्क में दिल्ली का काम देखता था और दिल्ली से यह रकम विभिन्न कोरियर के माध्यम से जम्म-कश्मीर भेजी जाती थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved