नई दिल्ली (New Delhi)। केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी खत्म हो गई है। राज कुमार आनंद के घर लगातार 22 घंटे तक तलाशी ली गई। ईडी के अधिकारी आज तड़के उनके आवास से बाहर निकले। आनंद के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की।
ईडी की टीम निकलने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि पूरे घर की तलाशी, लेकिन कहीं पर कुछ नहीं मिला। यह पूरी कार्रवाई सिर्फ तंग करने की गई। उन्होंने कहा कि अब इस देश में सच बोलना, दलितों की राजनीति करना, काम की राजनीति करना गुनाह बन गया है।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों को मेरी तरफ से पूरा सहयोग दिया गया है। उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली लेकिन कहीं पर कुछ नहीं मिला है। अचानक से इस तरह से ईडी की कार्रवाई शुरू कराने से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिशें की जा रही है। एक-एक कर पार्टी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और झूठे केसों में फंसाने की साजिश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved