img-fluid

कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर HC की रोक

July 11, 2025

मुंबई। उदयपुर फाइल्स (Udaipur files) के निर्माताओं को झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने (HC) ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur files) फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। उदयपुर फाइल्स 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। रिलीज से एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने फिलहाल के लिए इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। रोक लगाते हुए मुख्य न्यायधीश डीके उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल ने याचिकाकर्ताओं को केंद्र का रुख करने के लिए दो दिन का समय दिया है।


क्या बोले याचिकाकर्ता
बता दें कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना पर आधारित यह फिल्म बनाई गई है। इस मामले में आरोपियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में कहा कि इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके केस की निष्पक्ष सुनवाई की संभावना खतरे में पड़ सकती है। इस मामले पर कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने केंद्र से मिलने वाले उपायों का इस्तेमाल नहीं किया है।

जस्टिस डीके उपाध्याय और अनीश दयाल की बेंच ने याचिकाकर्ताओं को लेकर कहा कि हमने याचिकाकर्ताओं को पुनरीक्षण उपाय लागू करने के लिए बाध्य कर रहे हैं, इसलिए जब तक केंद्र सरकार द्वारा इस मामले पर दिए आवेदन पर निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगी रहेगी।

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की जून 2022 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को गिरफ्तार किया गया था। कन्हैयालाल की हत्या के बाद हमलावरों ने वीडियो जारी करते हुए दावा किया था कि यह हत्या दर्जी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई है। हमलावरों ने कहा था कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया था, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई।

इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की थी। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा के अलावा यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला जयपुर की स्पेशल कोर्ट में चल रहा है। अब कोर्ट ने इस केस पर आधारित फिल्म पर रोक लगा दी है।

Share:

  • MP के मऊगंज में चक्की में फंसकर कई टुकड़ों में कट गया महिला का शव

    Fri Jul 11 , 2025
    मऊगंज। मऊगंज जिले नईगढ़ी थाना क्षेत्र (​​Mauganj District) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आटा चक्की (flour Mill) के बेल्ट में फंसने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेल्ट में फंसने से महिला का शरीर कई हिस्सों में कट कर अलग-थलग हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved