img-fluid

हाईकोर्ट ने खरगोन हिंसा के बाद विध्वंस अभियान के मुआवजे पर मध्य प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

June 14, 2022


भोपाल । हाईकोर्ट (High Court) ने साम्प्रदायिक हिंसा के बाद (After Communal Violence) खरगोन में (In Khargone) तोड़े गए एक घर के लिए (For Demolition) मुआवजे की मांग (Compensation Demand) करने वाली याचिका (Petition)पर मध्य प्रदेश सरकार (MP Govt.) से जवाब मांगा है (Seeks Reply) । कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। यह याचिका खरगोन निवासी जाहिद अली और एक टेंट हाउस कारोबारी ने दायर की है।


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक संपत्ति पर आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि रामनवमी के जुलूस पर कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव किए जाने के बाद अप्रैल में उनके घर का एक हिस्सा गिरा दिया गया था।याचिकाकर्ता के वकील एमएम बोहरा ने कहा, याचिकाकर्ता अपनी संपत्ति का कानूनी मालिक है। प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिए और बिना कोई मौका दिए संपत्ति का एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया है, जो न्याय के सिद्धांतों का उल्लंघन है। राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील आकाश शर्मा ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा। जस्टिम वर्मा ने उनकी इस मांग को स्वीकार किया।

सांप्रदायिक झड़पों के बाद, 60 से अधिक एफआईआर दर्ज की गईं थी और 170 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। राज्य प्रशासन ने 50 से अधिक घरों, दुकानों और इमारतों को भी ध्वस्त कर दिया था। इस कड़ी में, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत बने एक घर को भी अभियान के दौरान बुलडोजर से गिरा दिया गया था।

राज्य प्रशासन ने ‘मध्य प्रदेश सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान अधिनियम-2021’ के तहत एक विध्वंस अभियान चलाया था। इस अभियान का लक्ष्य हिंसा, विरोध, रैली के दौरान व्यक्ति या समूहों द्वारा 15 दिनों के भीतर क्षतिग्रस्त संपत्तियों के खिलाफ वसूली करना था।

Share:

  • राहु ने किया भरणी नक्षत्र में प्रवेश, आज से सावधान रहे ये 4 राशि वाले लोग, वरना होगी दिक्‍कत

    Tue Jun 14 , 2022
    नई दिल्‍ली। राहु ने 29 अप्रैल को राशि गोचर किया था. राहु ने 18 साल 7 महीने बाद 12 अप्रैल 2022 को मेष राशि में प्रवेश किया था और आज 14 जून को राहु नक्षत्र परिवर्तन(Transit of Rahu) कर रहे हैं. वे अगले करीब 8 महीनों तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. भरणी नक्षत्र के स्‍वामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved