
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाद अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी बचत खाते (Saving Account) में न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) रखने की सीमा बढ़ा दी है। यह नियम एक अगस्त, 2025 के बाद खाता खुलवाने वाले सभी ग्राहकों पर लागू होगा। इसके तहत, अब नया बचत खाता खोलने पर ग्राहक को मासिक न्यूनतम बैलेंस 25,000 रुपये बनाए रखना होगा। खाते में रकम इससे कम होने पर जुर्माना लगेगा। पहले न्यूनतम बैलेंस सीमा 10,000 रुपये थी। यह नया नियम सभी बड़े मेट्रो और अर्बन शहरों में लागू किया गया है। हालांकि, पुराने खातों पर इसका असर नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved