
नई दिल्ली: अब आप बैंक FD पर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. दरअसल कई बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit) पर ब्याज दरें (interest rates) बढ़ा दी हैं. वहीं कुछ बैंक तो ऐसे भी हैं जिन्होंने सावधि जमा यानी FD पर एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्जाय दरों में वृद्धि कर दी है. इसी में से एक है देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank). बैंक ने इस महीने दूसरी बार सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ाईं हैं.
बैंक द्वारा दी जानकारी के अनुसार नई ब्याज दरें आज, 26 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. ये दरें ₹2 करोड़ से कम जमा राशि के लिए लागू हैं. एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट (BPS) तक की बढ़ोतरी की है. आज की बढ़ोतरी के बाद, एचडीएफसी बैंक सामान्य ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 3% से 6.25% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
चलिए जानते हैं नए रेट्स…
वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दर से 50 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त होगी. आज की बढ़ोतरी के बाद, वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5% से 6.95% तक की ब्याज दर मिलेगी.
26 अक्टूबर से मिलेगा इतना ब्याज
एचडीएफसी बैंक ने आरडी ब्याज दरों में किया संशोधन
एचडीएफसी बैंक ने भी आज (26 अक्टूबर) से आवर्ती जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक अब आम जनता के लिए 6 महीने से लेकर 120 महीने तक की अवधि वाली RD पर 4.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved