
नई दिल्ली: अगर आप भी HDFC बैंक के कस्टमर हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. जी हां, वीकेंड के बीच बैंक की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है. बैंक की तरफ से अपने करोड़ों ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है कि एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज 2 दिन काम नहीं करेंगी.
बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर कुछ ट्रांजैक्शन 9 जून और 16 जून को काम नहीं करेंगे. 9 जून को सुबह 3:30-6:30 बजे तक बैंक के ग्राहक इन सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. जबकि 16 जून को सुबह 3:30-7:30 बजे तक इन सर्विसेज के इस्तेमाल पर रोक रहेगी.
बैंक की वेबसाइट के अनुसार अकाउंट, डिपॉजिट्स, फंड ट्रांसफर (NEFT, IMPS, RTGS और बैंक ट्रांसफर), ऑनलाइन पेमेंट जैसे कुछ ट्रांजैक्शन 9 और 16 जून 2024 को सुबह 03:30 बजे से सुबह 06:30 बजे तक नहीं मिलेगी. इस दौरान एचडीएफसी बैंक के ग्राहक यूपीआई के जरिए पेमेंट भी नहीं कर पाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved