img-fluid

एचडीएफसी बैंक को चौथी तिमाही में 17,622 करोड़ रुपये का मुनाफा

April 21, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े (largest private sector bank) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही (Fourth (January-March) quarter) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही (Fourth quarter) में बैंक का मुनाफा 2.11 फीसदी (Bank’s profit increased by 2.11 percent) बढ़कर 17,622.38 करोड़ रुपये (Rs 17,622.38 crore) रहा। इससे पिछले तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 17,257.87 करोड़ रुपये रहा था।


एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 2.11 फीसदी बढ़कर 17,622.38 करोड़ रुपये रहा है। एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपये रहा, जो (अक्टूबर-दिसंबर) तीसरी तिमाही में 16,372.54 करोड़ रुपये था।

बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मूल शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 29,080 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इस दौरान अन्य भी आय बढ़कर 18,170 करोड़ रुपये हो गईं। एचडीएफसी के मुताबिक बैंक का कुल संपत्ति पर मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.44 फीसदी रहा है। वहीं, सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात भी घटकर 1.24 फीसदी पर आ गया है। गौरतलब है कि एचडीएफीसी बैंक ने पिछले साल जुलाई, 2023 में अपनी आवास ऋण केंद्रित मूल कंपनी एचडीएफसी का विलय कर लिया था।

Share:

  • लोकसभा चुनावः तीसरे चरण में संवीक्षा के बाद MP की नौ सीटों पर 140 उम्मीदवार मैदान में

    Sun Apr 21 , 2024
    -13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाए गए भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम (Election program of Lok Sabha elections-2024) के अनुसार तीसरे चरण (third phase) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों (Nine Lok Sabha parliamentary constituencies) में प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की शनिवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved