
मुंबई। देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी , एचडीएफसी लिमिटेड को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 4059 करोड़ रूपये रहा ।
गुरुवार को शेयर बाजारों को एचडीएफसी हाउसिंग द्वारा भेजी गई सूचना के मुताबिक वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 29 प्रतिशत बढ़कर 29,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23,240 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू देशव्यापी पाबंदी से तिमाही के दौरान खुदरा कारोबार प्रभावित हुआ। हालांकि, अप्रैल, 2020 से माह-दर-माह आधार पर व्यक्तिगत ऋण कारोबार में सुधार हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved