img-fluid

कनाडा का नागरिक बनने के लिए तोड़ा भारत से रिश्ता, अब हो रहा पछतावा

August 08, 2025

डेस्क। भारत (India) में कई ऐसे लोग हैं खासकर युवा जो देश से बाहर जाकर कही और बसना चाहते हैं। जिस देश में ऐसे लोग बसना चाहते हैं उनमें कनाडा (Canada) का नाम भी शामिल है। कनाडा जाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो कनाडा का नागरिक (Citizen) बनने के लिए भारतीय नागरिकता तक छोड़ देते हैं। कई बार इस तरह का फैसला भारी भी पड़ जाता है। भारत के एक युवा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

एक भारतीय युवा भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए कनाडा गया था। लेकिन, अब उसे अपने ही फैसले पर पछतावा हो रहा है। युवा ने अपना दर्द साझा करते हुए बताया है कि कैसे कनाडा में बसने का उसका फैसला गलत साबित हुआ। युवा के मुताबिक यह गलती उसकी जिंदगी में किसी भयानक सपने की तरह है।


दरअसल, एक रेडिट यूजर ने कनाडा की नागरिकता लेने के लिए अपनी भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी। इस यूजर ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले के लिए अफसोस जाहिर किया है। युवा का कहना है कि वह अब भारत लौटना चाहता है। युवा ने अपनी पोस्ट में कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी भावना पर चिंता जताई है।

भारतीय युवा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मैंने डेढ़ साल पहले कनाडा की नागरिकता ली थी। अब मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। मुझे लगता है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी भावना और बदतर होने वाली है। मैं यहां सलाह लेने और उन लोगों से बात करने आया हूं, जिनके पास ओसीआई (विदेशी नागरिक) है और भारत आकर रह रहे हैं।”

भारतीय युवा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने अनुभव साझा किए तो कई लोगों ने कहा है कि कनाडा में एक-दो घटनाओं को इस तरह पेश करना ठीक नहीं है। वहीं, कई यूजर्स ने माना है कि कनाडा में भारत के लोगों के लिए चीजें मुश्किल हो रही हैं।

Share:

  • बाजारों में चहल पहल, फुटपाथ पर सजी दुकानें; इजरायल के हमलों से पहले ऐसी थी गाजा की पहचान

    Fri Aug 8 , 2025
    डेस्क। गाजा (Gaza) पट्टी भूमध्य सागर के किनारे बसा एक छोटा सा क्षेत्र फलस्तीन का हिस्सा है और दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में गिना जाता था। यह क्षेत्र लगभग 365 वर्ग किलोमीटर में फैला है और यहां करीब 20 लाख से अधिक लोग रहते थे। इजरायल (Israel) के हमलों (Attack) से पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved