img-fluid

सऊदी अरब में किया मर्डर और भाग आया भारत, CBI ने 26 साल बाद आरोपी को दबोचा

August 16, 2025

डेस्क: CBI ने एक ऐसे आरोपी (Accused) को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो क़त्ल के एक मामले में 26 साल से फरार (Absconding) था. इस मामले में बड़ी बात ये है कि हत्या भारत में नहीं बल्कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) में की गई थी. हत्या के बाद कातिल भागकर भारत (India) आ गया था. CBI के मुताबिक कातिल का नाम मोहम्मद दिलशाद (Mohammed Dilshad) है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलशाद पर आरोप है कि उसने 1999 में सऊदी अरब (रियाद) में एक मर्डर किया था और उसके बाद इंडिया भाग आया था.

CBI के मुताबिक, मोहम्मद दिलशाद सऊदी अरब में Heavy Motor Mechanic और Security Guard की नौकरी करता था. वहीं उसने अक्टूबर 1999 में अपने ही वर्कप्लेस पर एक शख्स की हत्या कर दी और भागकर इंडिया लौट आया. तब से वो लगातार फरार था.


सऊदी अरब की अथॉरिटीज़ ने 2022 में CBI से लोकल प्रॉसिक्यूशन केस दर्ज करने की रिक्वेस्ट की थी. जांच में पता चला कि दिलशाद यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ Look Out Circular भी जारी किया गया. लेकिन वो पकड़ में नहीं आया. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि दिलशाद ने फर्जी पहचान बनाकर नया पासपोर्ट लिया और अलग-अलग नामों से कतर, कुवैत और सऊदी अरब तक ट्रैवल करता रहा.

CBI की टीम लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रख रही थी. आखिरकार उसके नए पासपोर्ट की जानकारी मिली और दूसरा LOC जारी किया गया.11 अगस्त 2025 को दिलशाद मदीना से जेद्दा होते हुए दिल्ली पहुंचा. जैसे ही वो IGI एयरपोर्ट, नई दिल्ली पहुंचा, CBI ने उसे धर दबोचा. CBI के मुताबिक दिलशाद की उम्र करीब 52 साल है और वो हाल ही में मदीना की एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. कोर्ट ने उसे 14 अगस्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. CBI का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है.

Share:

  • न F-35 और न Su-57... जानें कैसा होगा भारत का 5वीं पीढ़ी का पहला फाइटर जेट AMCA

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) ने एक बड़ी छलांग लगाते हुए अपने पहले स्वदेशी (Indigenous) पांचवीं पीढ़ी के स्टेल्थ फाइटर जेट (Stealth Fighter Jet) के विकास का रास्ता साफ कर दिया है. इस कदम से भारत अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों की उस बेहद खास सूची में शामिल हो जाएगा, जिनके पास पांचवीं पीढ़ी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved