
नई दिल्ली । राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने गुरुवार को चुनाव आयोग(election Commission) पर दिए गए अपने बयानों(Statements) से बड़ा धमाका(Big bang) कर दिया है। राहुल गांधी ने संसद के बाहर कहा है कि चुनाव आयोग के खिलाफ उनके हाथ एटम बम लग गया है और जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग कहीं नजर नहीं आएगी। राहुल गांधी के इस बयान पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। चुनाव आयोग ने कहा है कि आयोग इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करेगा। आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी ने इस विषय पर ना ही आज तक कोई आधिकारिक चिट्ठी लिखी, और ना ही कई बार बुलाए जाने पर भी उन्होंने कोई जवाब दिया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, “चुनाव आयोग रोजाना लगाए जा रहे ऐसे बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करता है और इस तरह की धमकियों के बावजूद, सभी चुनाव अधिकारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते हुए ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों को प्रभावित ना होने की सलाह देता है।” आयोग ने बताया है कि राहुल गांधी को आयोग ने बुलावा भेजा, लेकिन राहुल ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।
आयोग ने कहा, “चुनाव आयोग ने उन्हें 12 जून को एक मेल भेजा। वे नहीं आए। चुनाव आयोग उन्हें 12 जून को एक चिट्ठी भी भेजी पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कभी भी किसी भी मुद्दे पर चुनाव आयोग को कोई पत्र नहीं लिखा। अब यह बेतुके आरोप लगा रहे हैं और चुनाव आयोग और उसके कर्मचारियों को धमकाना भी शुरू कर दिया है। यह निंदनीय है!”
राहुल गांधी के आरोप
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके पास चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के पक्के सबूत हैं। राहुल गांधी ने कहा, “वोट चोरी हो रही है और अब हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी का हिस्सा है। और मैं यह यूं ही नहीं कह रहा हूं। मैं सौ फीसदी सबूत के साथ कह रहा हूं।”
एटम बम मिला- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा, “जब हम यह सबूत सामने लाएंगे, पूरे देश को पता लग जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी करवा रहा है।” राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ ऐसा एटम बम मिला है जिसके सामने आते ही चुनाव आयोग नजर नहीं आएगी। उन्होंने कहा, “हमें मध्य प्रदेश में संदेह था। हमें लोकसभा चुनाव में भी शक था। महाराष्ट्र में यह शक और बढ़ गया। लिस्ट में एक करोड़ वोटर जोड़े गए। फिर हमने इसकी स्वतंत्र जांच करवाई। जो हमें मिला है वह एटम बम है। वह जब फटेगा तो आपको चुनाव आयोग दिखाई नहीं देगा।”
SIR पर मचा है घमासान
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के किसी अधिकारी का नाम लिए बिना बड़े आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि इस क्रम में जो भी हिस्सा है, सबको सजा मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा, “सबसे जरूरी बात यह है कि चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम उसे छोड़ेंगे नहीं, क्योंकि यह हिन्दुस्तानियों के साथ धोखा है। आप जहां भी हों, चाहे आप रिटायर्ड ही क्यों न हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।” बता दें कि कांग्रेस और देश के अन्य विपक्षी दल इन दिनों बिहार में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए किए विशेष गहन पुनरीक्षण SIR की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved