खंडवा। जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मथेला (Village Mathela) में बीती देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। आपसी विवाद खूनी संघर्ष (mutual dispute bloody conflict) में बदल गया।
बताया जाता है कि गांव के पूर्व सरपंच ने पत्नी और सास के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। वहीं बीच-बचाव में आए साला और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। बाद में खुद रेलवे ट्रेक पर पहुंचा और ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना के बाद मौके पर एसपी विवेकसिंह सहित आला अधिकारियों ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने तीनों की डेथबॉडी बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई। मृतक पूर्व सरपंच राधेश्याम पुत्र गोंडू जाति बलाही के घर मथेला में पत्नी कालीबाई और सास शायराबाई का शव मिला है। वहीं घायलों में कालू पादरी व उसकी पत्नी रिनाबाई निवासी मथेला है, जो पूर्व सरपंच राधेश्याम का साला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved