
डेस्क: पुलिस (Police) ने एक ऐसे शख्स को पकड़ लिया है, जो खुद को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बताकर अधिकारियों पर दबाव बना रहा था. आरोपी की पहचान अंकित सिंह परिहार (Ankit Singh Parihar) के रूप में हुई है और उसे उत्तर प्रदेश के इटावा (Itawa) से गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पिछले दो दिनों से उनके आधिकारिक नंबर पर फोन कर रहा था. कॉल के दौरान वह खुद को मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बताता था. आरोपी का मकसद सहसों थाने में दर्ज एक मामले की जांच कर रहे अधिकारी को ड्यूटी से हटवाना था.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मंत्री के नाम से ट्रूकॉलर पर एक फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. इससे कॉल रिसीव करने वाले को स्क्रीन पर मंत्री का नाम दिखाई देता था. लेकिन कॉल ट्रेस करने पर लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली, जिससे शक गहरा गया. डिजिटल साक्ष्यों और निगरानी की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन कालीवाह मंदिर क्षेत्र में चिन्हित की. इसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे वह कॉल करता था. फोन की जांच में आधार कार्ड की प्रतियां और कई अन्य दस्तावेज मिले हैं, जो उसकी साइबर धोखाधड़ी में संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved