
तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के एक सरकारी स्कूल (Goverment School) में एक छात्र (Student) मिर्च स्प्रे (Chilli Spray) लेकर आ गया. उसने उस मिर्च स्प्रे को पूरी क्लास में छिड़क दिया. इससे अफरा-तफरी मच गई और दो टीचर्स समेत 9 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें घटना के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में कुछ छात्र बेहोश तक हो गए. सभी को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सभी छात्रों और शिक्षकों (Teachers) का इलाज तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी छात्रों और टीचर्स को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. यह घटना पुन्नमूडु के सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल से सामने आई है. पुन्नमुडु सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल रानी ने बताया कि यह घटना स्कूल के इंटरवल के बाद एक कक्षा में हुई.
प्रिंसिपल ने ये भी बताया कि जब एक टीचर कक्षा में गईं तो उन्होंने देखा कि कुछ छात्रों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उन्हें तुरंत कक्षा से बाहर ले गईं. उन्होंने देखा कि दो अन्य शिक्षिकाओं को भी सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी. इसके बाद पता चला कि कक्षा में इस्तेमाल किए गए मिर्च स्प्रे की वजह से ऐसा हो रहा है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कक्षा में मिर्च स्प्रे कौन छात्र लेकर आया था.
स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और क्लासरूम में मिर्च स्प्रे लाने और कक्षा में मिर्च का छिड़काव करने वाले छात्र के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच, राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को फोन किया और उनसे छात्रों और टीचर्स, जिनकी तबीयत बिगड़ी थी. उनकी जानकारी ली और सही से ट्रीटमेंट करने के लिए कहा. सभी छात्रों और टीचर्स को सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved