
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ एक शख्स की जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है. ये वीडियो हरदोई के बिलग्राम स्थित तहसील कैंपस का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक यह शख्स बिलग्राम तहसील कैंपस में एक महिला को पेंशन दिलाने के नाम पर वकील बनकर ठगी कर रहा था.
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तब तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. फर्जी वकील बनकर महिला से ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जिला अधिकारी पूनम भास्कर ने इस मामले को लेकर बताया कि तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. इसी दौरान एक ठग फर्जी वकील बनकर एक महिला को पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद तहसील के वकीलों और अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी चप्पल-जूतों से धुनाई कर दी.
समाधान दिवस के दौरान फर्जी वकील बनकर ठगी करने वाले ठग को वकीलों ने पकड़कर जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ और वकीलों ने भी ठग को जमकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बिलग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि हरदोई के बिलग्राम तहसील में समाधान दिवस चल रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ फर्जी वकील बनकर पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिलग्राम प्रभारी ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved