img-fluid

दूसरी पत्नी के घर में लगाई फांसी…कोरे कागज पर लिखने वाला था पीड़ा

December 26, 2023

इंदौर। एक रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी दो पत्नियां हैं। मृतक के पास एक कोरा कागज और पेन मिला। संभवत: उसमें वह कुछ लिखने वाला था। मृतक की बेटी का आरोप है कि रुपयों के लेन-देन में एक महिला द्वारा पिता को परेशान किया जा रहा था।


रुस्तम की चाल में रहने वाले बालकिशन पिता चितरलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। बालकिशन की बेटी का कहना है कि वह मकान निर्माण काम से भी जुड़ा था। बाद में रिक्शा चलाने लगा। आरोप है कि गोटू की चाल में रहने वाली एक महिला का मकान बनाने के दौरान कुछ रुपयों का लेन-देन था। इन्हीं रुपयों को लेकर वह दबाव बना रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दे रही थी। तीन दिन पहले ही उसे महिला ने रास्ते में रोककर धमकाया था। बालकिशन की एक अन्य पत्नी अन्नपूर्णा इलाके में रहती है। पुलिस पोस्टमार्टम के दौरान परिजन के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Share:

  • अपर मुख्य सचिव ने इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन के साथ विकास कार्यों की बाधा दूर करने के दिए निर्देश

    Tue Dec 26 , 2023
    इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) ने एक नई व्यवस्था के तहत आला अफसरों को संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है। इंदौर (Indore) के प्रभारी बनाए गए अपर मुख्य सचिव ने कल मैराथन समीक्षा बैठक ली, जिसमें इंदौर सहित सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पूरे संभाग में लगभग 25 हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved