
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक खबर है. यहां एक शख्स ने दूसरी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पत्नी की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहली पत्नी और भाई की हत्या की सजा काट चुका है. वह एक महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था. पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.
पुलिस ने बताया कि 20 अगस्त को दरिमा थाने में फोन आया कि पुटा गांव में एक महिला की हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि एक घर में महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने आस-पड़ोस से पूछताछ के बाद महिला का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घर से साक्ष्य जुटाकर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हत्या करते ही आरोपी पति फरार हो गया. उसकी तलाश में टीम भेजी है. उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी. उसके रिश्तेदारों के घर भी पुलिस पूछताछ करने गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved